जगदलपुर न्यूज़ धमाका // छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में अमर जवान ज्योति से जुड़े कार्यक्रम तय किए गए हैं। हाल ही में नई दिल्ली में अमर जवान ज्योति के वॉर मेमोरियल में विलय को लेकर विपक्ष ने काफी हंगामा किया था। खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस संदर्भ में सोशल मीडिया पर तल्खी दिखाई थी। अब इस माहौल के बीच गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुुर की अमर जवान ज्योति पर जाएंगे।
तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री 26 जनवरी को जिला मुख्यालय जगदलपुर के लालबाग परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे और वहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके बाद वे सुबह 9.50 बजे सिरहासार चौक जाएंगे और वहां अमर जवान ज्योति में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री मां दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन करने के बाद नवीनीकृत राजा रूद्रप्रतापदेव टाउन क्लब का लोकार्पण भी करेंगे।
गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री बघेल सुबह 10.50 बजे सिरहासार चौक से गीदम रोड पहुंचेंगे और वहां शहीद गुण्डाधुर प्रतिमा पर श्रध्दांजलि अर्पित करने के बाद शहीद गुण्डाधुर के वंशजों से भेंट करेंगे। इसके बाद वे जगदलपुर के एयरपोर्ट से प्रस्थान कर दोपहर 1.10 बजे रायपुर लौट आएंगे।
अमर जवान ज्योति विवाद
इंडिया गेट पर जलने वाली अमर जवान ज्योति को वॉर मेमोरियल पर भेज दिया गया। ये ज्योत 1971 और अन्य युद्धों में शहीद होने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि देती थी। राहुल गांधी ने सरकार के इस फैसले की आलोचना करते हुए इसे दुख की बात बताया है। उन्होंने ट्वीट किया- बहुत दुख की बात है कि हमारे वीर जवानों के लिए जो अमर ज्योति जलती थी, उसे आज बुझा दिया जाएगा। कुछ लोग देशप्रेम व बलिदान नहीं समझ सकते- कोई बात नहीं… हम अपने सैनिकों के लिए अमर जवान ज्योति एक बार फिर जलाएंगे! इसी मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा था- शहीद जवानों के बलिदान की निशानी मिटाने से, “माफीनामे” शौर्य चक्र में नहीं बदलेंगे।