रायपुर न्यूज़ धमाका // छत्तीसगढ़ में सोमवार को एक ही दिन में कोरोना से 19 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में कुल 4509 नए केस आए। अकेले रायपुर में 957 नए केस आए। यहां 4 मौतें हुई हैं। कोरोना महामारी की तीसरी लहर में खुद की लापरवाही लोगों की जान ले रही है। देखने में आ रहे है कि कोरोना से मरने वालों में ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने अभी तक टीके की एक खुराक तक नहीं लगवाई थी। प्रदेश भर में अभी तक 13 हजार 746 लोगों की मौत कोरोना महामारी की वजह से हो चुकी है। तीसरी लहर में पिछले एक महीने में ही 149 मरीजों की जान जा चुकी है।
उधर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अमित जोगी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्हें बुखार, गले में खराश और स्वाद नहीं आने के लक्षण थे। वे बिलासपुर स्थित घर पर इलाज करा रहे हैं। जोगी ने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने का आग्रह किया है।
स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को प्रदेश भर में कोरोना से हुई 11 मौत की जानकारी दी। इसमें से 6 मरीजों की दूसरी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। 5 मरीजों की मौत केवल कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है। तीसरी लहर के दौरान यह केवल कोरोना से हुई मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा था लेकिन सोमवार को 19 मरीजों ने राज्य में दम तोड़ दिया।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया, रविवार तक 2 लाख ऐसे लोग हैं जिनको कोरोना टीके की एक भी डोज नहीं लगाया जा सका है। विभाग ने 18 साल से अधिक उम्र के एक लाख लाख 96 हजार 51 हजार लोगों को टीका लगाने का अनुमान किया था। टीकाकरण अभियान के एक साल बाद अभी तक एक लाख 94 हजार 38 हजार 315 काे लोगों को टीका दिया जा चुका है।
तीसरी लहर की सबसे अधिक संक्रमण दर
रविवार को प्रदेश भर में 27 हजार 377 सैंपल इकट्ठा हुए। इस बीच 3 हजार 841 नए मरीजों की पहचान हुई। यह बीते एक सप्ताह में मरीजों की सबसे कम संख्या थी। लेकिन संक्रमण दर के हिसाब से यह तस्वीर चिंताजनक है। प्रदेश की औसत संक्रमण दर 14.03% हो गई। यह तीसरी लहर के दौरान अब तक का सबसे अधिक दर है। 22 जनवरी को दर 11.37% थी। वहीं 21 जनवरी को यह 10.67% तक ही