![](https://chhattisgarhnewsdhamaka.com/wp-content/uploads/2021/10/ajay.jpg)
धमतरी न्यूज़ अजय चंद्राकर ने राज्य शासन ने करीब 1,500 करोड़ रुपये का चावल और करीब 25 करोड़ रुपये का चना घोटाला किया है. गरीबों के हिस्से का चावल राज्य सरकार ने हजम कर लिया है. उन्होंने राज्य सरकार पर सरकारी पैसों का दुरुपयोग करने का आरोप भी लगाया है छत्तीसगढ़ सरकार को बर्खास्त करने की मांग की. उन्होंने कहा कि सिलगेर में जब तीन आदिवासियों की हत्या हुई, जिसके बाद चक्काजाम हुआ. उन आदिवासियों से मिलने भाजपा का प्रतिनिधिमंडल जा रहा था. जिसे भूपेश बघेल सरकार ने जाने नहीं दिया. यही भूपेश बघेल मोबाइल स्टैंड लेके लखनऊ एयरपोर्ट में बैठे थे. उन्होंने योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की, जबकि सिलगेर घटना पहले की है, तो भूपेश बघेल सरकार को पहले बर्खास्त किया जाना चाहिए दूसरी बात बर्खास्तगी को इसलिए बल मिलता है कि मैं कल कवर्धा जा रहा था, जहां कुरूद के लड़के भी गिरफ्तार किए गए हैं, लेकिन मुझे वहां जाने से रोक दिया गया. जो लोग दोषी हैं, उन पर कोई कारवाई नहीं हुई है. कांग्रेस की सरकार सन्तुष्टि करण की नीति पर चल रही है. हम महामहिम राज्यपाल से मिलने वाले हैं, ताकि इसकी न्यायिक जांच की जाए आगे कहा कि भूपेश बघेल की सरकार दारू बेचने वाली सरकार है. ये सरकार किसान विरोधी सरकार है, तीन साल निकल गया, लेकिन बोनस का अता पता नहीं है. क़ानून व्यवस्था कहीं नहीं है. राज्य के गृहमंत्री कहां है किसी को समझ नहीं आता. आज कांग्रेस के ही विधायकों ने अपने मंत्री के खिलाफ ट्रांसफर पोस्टिंग उद्योग चलाने के लिए मोर्चा खोला है