मुंबई न्यूज़ धमाका // इन दिनों शादियों का मौसम चल रहा है. हाल ही में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन भी शादी के बंधन में बंध गए हैं. वहीं, अब मशहूर संगीतकारआर रहमान की लाडली बेटी की सगाई हो गई है. उनकी बेटी खतीजा रहमानने खुद अपनी मंगनी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.
बता दें किखतीजा रहमान ने अपने इंस्टाग्राम पर सगाई का एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो को शेयर करते हुए खतीजा रहमान ने लिखा कि “अल्लाह के करम से, मुझे आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने रियास्दीन शैक मोहमद से मंगनी कर ली है, जो आकांक्षी उद्यमी और ऑडियो इंजीनियर हैं.’’ इस पोस्ट मेंखतीजा रहमान के साथ रिसाद्दीन शेख मोहम्मद भी नजर आ रहे हैं.
खतीजा रहमान मशहूर संगीतकार आर रहमान की बड़ी बेटी हैं. जिनकी सगाई रियासद्दीन शेख मोहम्मद से हुई है. जो तस्वीर खतीजा रहमान ने शेयर किया है उसमें वो पिंक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए मास्क भी लगाया हुआ है.
29 दिसंबर को हुई थी सगाई
मशहूर संगीतकार आर रहमानकी बेटी खतीजा रहमान की सगाई उनके जन्मदिन के खास मौके पर 29 दिसंबर को हुई. इस खास मौके पर केवल आर रहमान का परिवार और खास लोग ही मौजूद रहे थे. अगर आप खजीता रहमान के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि खतीजा खुद भी सिंगर हैं उन्होंने पिछले साल रिलीज 2021 में कृति सेनन की फिल्म मिमी के एक गाने में अपनी आवाज दी थी. इस फिल्म में आर रहमान ने ही म्यूजिक दिया था.