कोंडागांव न्यूज़ धमाका जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग को सुरक्षित बनाकर दुर्घटनाओं को कम करने के लिए कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित बैठक के निर्णयानुसार राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अन्य मुख्य मार्गों पर स्थित दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों को चिन्हांकित कर उनमें सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के साथ साथ अंधे मोड़ों पर साईन बोर्ड एवं सोलर लाईटों को लगाया जाना है। इसके लिए कलेक्टर के निर्देशानुसार तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।
समिति में सामिल है ये – इस समिति में क्रेडा विभाग के कार्यपालन अभियंता, कोण्डागांव के यातायात प्रभारी रवि पाण्डे एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सहायक अभियंता सम्मिलित किये गये है। यह समिति मुख्य मार्गों पर स्थित अंधे मोड़ों एवं दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों का चिन्हांकन कर उक्त स्थलों पर साईन बोर्ड, सोलर लाईटों आदि की आवश्कता पर रिपोर्ट तैयार कर पांच दिनों के भीतर प्रस्तुत करेगी।