कर्नाटक न्यूज़ धमाका /// देश में अभी भी कोरोना के मामले अलग अलग राज्यों में बम बनकर फूट रहे हैं। ताजा मामला कर्नाटक के धारवाड़ जिले का है, जहां एक मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले 66 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद प्रशासन ने दो हॉस्टलों को सील कर दिया है। भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान 9,119 केस सामने आए।
कोरोना के मामलों में हो सकती है बढ़ोतरी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धारवाड़ के डिप्टी कमीश्नर नितेश पाटिल ने कहा कि कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है, क्योंकि अभी हाल ने कॉलेज के एक कार्यक्रम में छात्रों ने भाग लिया था। जो सभी छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, वह सभी फाइनल इयर के हैं। कॉलेज में दाखिला लेने वाले ज्यादातर छात्र दूसरे राज्यों से हैं।
बीते 24 घंटे में सामने आए इतने मामले बता दें कि प्रशासन ने एहतियातन के तौर पर एसडीएम मेडिकल कॉलेज के दो हॉस्टल को सील कर दिया है। आगे की जांच अभी जारी है। फिलहाल, पुलिस ने कॉलेज परिसर की घेराबंद कर दी है। स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों को हॉस्पिटल स्टाफ के साथ अगल से तैनात किया गया है। फिलहाल, अभी कोरोना जांच की जा रही है। बीते 24 घंटे के दौरान कर्नाटक में 292 मामला सामने आए हैं, जिसके बाद पूरे राज्य में कोरोना मामलों की संख्या 29,88,333 हो गई है। वहीं अभी भी राज्य में एक्टिव मामले 8,644 हैं। जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बीते 24 घंटे में 345 थी जो अब 29,41,578 हो गई है।