
दुर्ग न्यूज़ धमाका /// पानी के टंकी के ऊपर से कूदकर खुदकुशी करने वाले युवक की पहचान योगेंद्र तांडी पिता युधिष्ठिर तांडी (19 साल) के रूप में हुई है। वह पद्नाभपुर चौकी अंतर्गत पोस्ट ऑफिस के पास रहता था। दिवाली की रात खाना खाने की बात को लेकर पिता से उसका झगड़ा हुआ था। पिता ने उसे घर से निकल जाने के लिए बोला तो वह घर से चला गया और 85 फीट ऊंची निर्माणाधीन पानी की टंकी से कूदकर खुदकुशी कर ली है।
चौकी प्रभारी धरम सिंह मंडावी ने बताया कि 4-5 नवंबर की दरमियानी रात डेढ़ बजे के करीब 19 वर्षीय योगेंद्र ने स्टेट पॉवर ग्रेड कंपनी के पास निर्माणाधीन पानी की टंकी के ऊपर चढ़कर छलांग लगा दिया। 85 फीट ऊंचाई से गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। जांच में पता कि दिवाली की रात योगेंद्र अपने घर पर बैठकर नमकीन खा रहा था। इस पर उसके पिता युधिष्ठिर तांडी ने उसे डांटा कि घऱ में खाना बना है और वह नमकीन खा रहा है। उसकी सेहत खऱाब होने की बात कहते हुए पिता ने उसे घऱ का खाना खाने की नसीहत दी थी।इस बात पर योगेंद्र नाराज होकर पिता से लड़ने लगा। गुस्से में आकर पिता ने योगेंद्र को घर निकल जाने के लए कहा। पिता की डांट व घऱ से निकालने की बात से वह काफी नाराज हो गया। वह घर से जाने लगा तो घऱवालों ने सोचा कि गुस्सा शांत हो जाएगा तो वापस आ जाएगा, लेकिन योगेंद्र ने ऐसा कदम उठाया कि वहां से वह दुबारा कभी नहीं आ सका। उसकी मौत की जानकारी होने के बाद से पिरजनों का रो-रोकर बुरा हाल है