छत्तीसगढ़ शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर कोण्डागांव जिला की इकाई के पुर्नगठन के लिए जिले के शारीरिक शिक्षको की बैठक का आयोजन जिला कार्यालय कोण्डागांव में 3.जुलाई 2021 को दोपहर 3.00 बजे ऋषिदेव सिंह, शिक्षक शारीरिक शिक्षा की अध्यक्षता में किया गया । जिसमें सभी को प्रांतीय बैठक 26.जून 2021 में चर्चा किये गए । सभी बिंदुओं से सदस्यों को अवगत कराया गया व आम सहमति से कार्यकारिणी का गठन किया गया ।
सर्व सम्मति पदाधिकारियों गठन की गई- बैठक में सर्वसम्मति से छत्तीसगढ़ शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रभाकर सिंह, महिला जिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष लीना तिवारी एवं जिला सचिव के रूप में रामेश्वर राव मनोनीत किए गए । अन्य पदाधिकारियों में जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार यदु, कोषाध्यक्ष दंतेश्वरी नायडू, सहसचिव मंगऊ राम मरकाम, संगठन सचिव गुप्तेश्वर नाग, मिडिया प्रभारी विकास गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण कुमार मरापी, देवनाथ नेताम, सुधा तिवारी एवं मंजू मिश्रा सर्वसम्मति से मनोनीत किए गए । छत्तीसगढ़ शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने प्रांतीय नेतृत्व के अनुसार अपने दायित्वों के निर्वहन के साथ कोण्डागांव को खेल जोन एवं क्रीड़ा परिसर की स्थापना के लिये स्थानीय विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया ।
मौजूद रहे ये- छत्तीसगढ़ शारीरिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा, जिला परियोजना अधिकारी महेंद्र पाण्डेय, जिला परियोजना समन्वयक कवलसाय मरकाम, वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक टीपी.मिश्रा, सहायक क्रीड़ा अधिकारी सुदराम मरकाम, बी.जॉन, मगेन मण्डावी, सरोज मण्डावी, ऋषिदेव सिंह, संजय राठौर, इरसाद अंसारी, अनुप विश्वास आदि अनेक शिक्षकों ने शुभकामनाएं प्रदान की ।