Uncategorized

मानव तस्करी के मुद्दे पर भाजपा ने मुख्यमंत्री, पीसीसी चीफ और केशकाल विधायक का किया पुतला दहन

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने छत्तीसगढ़ में मानव तस्करी के बढ़ते प्रकरणों पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार की उदासीनता को इसके लिए जिम्मेदार बताया है । जिला भाजपा द्वारा इस संबंध मे आयोजित प्रेस वार्ता उपरांत जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा के नेतृत्व मे स्थानीय बस स्टैंड मे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और केशकाल विधायक संतराम नेताम का पुतला दहन कर बंधुआ मजदूरी, बाल श्रम और मानव तस्करी के विरुद्ध आवाज बुलंद की गई । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कार्रवाई के नाम पर केवल खाना पूर्ति कर रही है । पुलिस प्रशासन द्वारा इस विषय को लेकर कमेटी गठन की बात तो गई है । किंतु कमेटी मे मुख्य विपक्षी पार्टी को प्रतिनिधित्व न देना संदेह उत्पन्न करता है । छत्तीसगढ़ सरकार को चाहिए कि तत्काल इस संवेदनशील मामले को गंभीरता से लेते हुए ठोस कार्यवाही कर प्रदेश को मानव तस्करी से मुक्त करें । तस्करी के शिकार, भूले-भटके या किसी के बहकावे में फंसकर असुरक्षित पलायन कर चुके बच्चे, युवतियों को मुक्त कराने का काम अभियान के रूप मे किया जाए । इस मुद्दे पर शीघ्र जांच व कार्यवाही न होने पर भारतीय जनता पार्टी निकट भविष्य मे एक बड़े आंदोलन को बाध्य होगी । प्रेस वार्ता के माध्यम से सुश्री उसेंडी ने बताया गया कि गांव-गांव व दूरस्थ अंचलों में प्रदेश सरकार की किसी भी योजना का लाभ हितग्राहियों को प्राप्त नहीं हो पा रहा है, जिसका दुष्परिणाम मानव तस्करी एवं पलायन के रूप में हमारे सामने है । कानून व्यवस्था की बदतर व कमजोर सूचना तंत्र के कारण प्रदेश में खुलेआम मानव तस्करी, अपहरण, बलात्कार इत्यादि की घटनाएं चरम पर है । राजधानी सहित आदिवासी जिलों के गांव-गांव में बकायदा मानव तस्करी के संगठित गिरोह सक्रिय हैं । प्लेसमेंट सर्विस का दफ्तर खोलकर नौकरी दिलाने के नाम पर इन क्षेत्रों में युवतियों महिलाओं को दूसरे राज्य में बेचा जा रहा है । गरीब और जरूरतमंद युवतियों व महिलाओं को झांसा देकर या जोर जबरदस्ती करके दूसरे राज्यों में ले जाकर बेचने वाला बड़ा गिरोह सक्रिय है। शिकायतें मिली है कि ऑटोध्बसध्बाइक मे आए यह एजेंट गांव मे पार्टी देकर लोगो को अच्छी नौकरी और सुनहरे भविष्य का सब्जबाग दिखाते है । हाल ही मे कोपरा के मुंडापारा मे एक ऐसी ही पार्टी आयोजित होने की बात सामने आई है । ग्राम पावड़ा की दर्जन भर युवतियां घर से बिना बताए तमिल नाडू जा चुकी है । वही रायपुर मे निः शुल्क नर्स ट्रेनिंग के नाम पर कोनगुड़ की युवती से पैसे जमा करवाने को कहा गया एवं उसके मूल दस्तावेज जमा करवा लिए गए जो उसे वापस नहीं दिए जा रहे । कांग्रेस सरकार द्वारा गरीबों और बेरोजगारों के लिए संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन मे उदासीनता तथा भ्रष्टाचार के कारण गरीबी और बेकारी से जूझते भोले भाले लोग इनके बहकावे मे आकर पलायन कर जाते है । कई दफे स्थानीय जनप्रतिनिधियों का दबाव भी इसके लिए जिम्मेदार होता है । इसीलिए मानव तस्करी एक उद्योग के रूप मे स्थापित होकर यहाँ फल फूल रहा है । इस संबंध मे अधिकारियों की एक एसआईटी गठित कर जांच व दोषियों पर कार्यवाही की जानी चाहिए । इसके अलावा जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने के साथ ही, बेहतर शिक्षा, कौशल विकास और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर को तराश स्थिति सुदृढ़ करने पर बल दिया जाने की आवश्यकता है ।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रवीर बदेशा ने कहा कि समय समय पर वर्कशॉप आयोजित कर बंधुआ मजदूरी, बाल श्रम, मानव तस्करी और पलायन पर के साथ-साथ जिले में पदस्थापित अधिकारियों से जानकारी ली जानी चाहिए । इन मामलों से जुड़ी कानूनी धाराओं की जानकारी का व्यापक प्रसार हो साथ ही छुड़ाने के बाद महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा और पुनर्वास के लिए उठाए जाने वाले कदम की समय समय पर मॉनिटरिंग की जानी चाहिए । भाजपा की टीम लगातार अंदरूनी क्षेत्रों का दौरा और संपर्क के माध्यम से पलायन और मानव तस्करी की जानकारियों को सामने ला रहे है ।
मौजूद रहे ये- इस कार्यक्रम में लता उसेंडी, दीपेश अरोरा, अनिता नेताम, प्रवीर बदेशा, हेमचंद देवांगन, हरिशंकर नेताम, निर्मल नाग, परमेश्वर सेठिया, अजय मरावी ,ओम प्रकाश टावरी, हेमकुंवर पटेल, जसकेतू उसेंडी, संतोष पात्रे, महेंद्र पारख, रौनक दीवान, नागेश देवांगन, विकास दुआ, सोनामणि पोयाम, इना श्रीवास्तव, तेज देवांगन, ललित देवांगन, दिलावर कपाड़िया, पोल्टू चैधरी, प्रशांत पात्र, जैनेंद्र सिंह ठाकुर, वर्षा यादव, विक्की रवानी, विनय राज , प्रिंस ढिल्लन, गामा जायसवाल, संजू गहलोत, शनील भंसाली सहित अन्य मौजूद रहे ।

CG SADHNA PLUS NEWS

Chhattisgarh News Dhamaka Team

स्टेट हेेड छत्तीसगढ साधना प्लस न्यूज ( टाटा प्ले 1138 पर ) , चीफ एडिटर - छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका // प्रदेश उपाध्यक्ष, छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन छत्तीसगढ // जिला उपाध्यक्ष प्रेस क्लब कोंडागांव ; हरिभूमि ब्यूरो चीफ जिला कोंडागांव // 18 सालो से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विश्वसनीय, सृजनात्मक व सकारात्मक पत्रकारिता में विशेष रूचि। कृषि, वन, शिक्षा; जन जागरूकता के क्षेत्र की खबरों को हमेशा प्राथमिकता। जनहित के समाचारों के लिये तत्परता व् समर्पण// जरूरतमंद अनजाने की भी मदद कर देना पहली प्राथमिकता // हमारे YOUTUBE चैनल से भी जुड़ें CG SADHNA PLUS NEW

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!