पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देषन में मुखबिर के सूचना के आधार पर थाना फरसगांव के सामने एनएच 30 पर नाका लगाकर जगदलपुर की ओर से आ रही होण्डा सिंटी कार क्रमांक एचआर 51 एक्स 7133 को रोका गया । कार में बैठे व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम संदीप कुमार पिता रघुवीर उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम पोस्ट धातीर जिला तह. पलवल हरियाणा ,इस्लाम खान पिता इसरा खान उम्र 38 वर्ष निवासी मकान नंबर 390 विल्ल सुगरपुर मस्जिद के सामने मरोरा 38 मेवात मनदिखेरा हरियाणा का होना बताये। 30 पैकेट में मिला साढे सात लाख का गांजा – उपरोक्त व्यक्तियों एवं होण्डा सिंटी कार की तलाषी लेने पर कार के पीछे डिक्की के अंदर छुपाकर रखे भुरे रंग के टेप से लपेटा हुआ 30 पैकेट कुल 152 किलो 280 ग्राम गांजा जैसा मादक पदार्थ बरामद किया गया। एवं आरोपीगणों के कब्जे से 03 नग मोबाईल, 02 नग ड्राईविंग लायसेंष, नगदी रकम 500 रूपये बरामद किया गया। आरोपियों से पुछताछ करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा को उडीसा से लेकर बिक्री के लिये हरियाण ले जाना बताये। बरामद किये गए गांजा की अनुमानित कीमत 7,50,000 रूपये है।
मामला एनडीपीएस एक्ट में दर्ज, भेजे गये जेल – आरोपीगण द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा का तस्करी करना पाये जाने से आरोपियों के विरूद्ध थाना फरसगांव में अप.क्रमांकं 83/21 धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर आज 26 अगस्त 2021 को माननीय न्यायालय भेजा गया।
टीम में सामिल रहे ये – उपरोक्त कार्यवाही उप निरी प्रमोद कतलम, प्र. आर. धनसिंह यादव, विजय पारेष्वर आर. कृष्ण कुमार सोनवानी, कृष्ण कुमार साहू, सलीम तिग्गा , आर. कृष्णा सेठियां संतोष एक्का एवं अन्य अधिकारी की भूमिका अहम रही।