फरसगांव क्षेत्र के रहने वाली पीडित युवती ने पुलिस थाना में लिखित आवेदन दिया कि आरोपी उत्पल दास पिता उत्तम दास ने उसके साथ जबरन अनाचार किया है जिससे वह गर्भवती हो गयी है। पीडित युवती ने बताया कि वह 26 अप्रेल 2021 को फरसगांव बाजार सायकल से सामान लेने आयी थी। बाजार से सामान लेकर अपने घर जाते समय कुल्हाडगावं जंगल के पास पहुंची थी कि ग्राम बोरगांव निवासी उत्पल दास पिता उत्तम दास ने प्रार्थिया का पीछा करते करते कुल्हाडगावं जंगल के पास आकर प्रार्थिया को पकड़ कर खींचते हुए जंगल अन्दर ले जाकर प्रार्थिया के साथ बलात्कार किया । जिससे प्रार्थिया 4 माह की गर्भवती है।
आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी – आरोपी उत्पल दास इस बात को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी है । प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 82/2021 धारा 376, 506 भादवि. का अपराध करना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देषन में आरोपी उत्पल दास उर्फ तिलक दास पिता उत्तम दास उम्र 26 साल जाति नमोषुद्रों साकिन बोरगांव बाजारपारा थाना फरसगांव कोण्डागांव को उसके घर ग्राम बोरगांव से हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ की।
आरोपी ने स्वीकार जुर्म -पुलिस की पूंछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। वैधानिक कार्यवाही करने के पष्चात् आरोपी को धारा 376, 506 भादवि के तहत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर आज दिनांक 26. अगस्त को न्यायालय कोण्डागांव में पेष किया गया।
टीम में सामिल रहे ये – इस कार्य मे, सउनि0 रूकमणी मण्डावी, राजकुमार कोमरा ,आर. कृष्ण कुमार सोनवानी, व अन्य कर्मचारी षामिल रहे।