: छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा- सभी विधायकों आलाकमान के निर्देशों का पालन करें और अनुशासन बनाए रखें।
गुरुवार देर रात दिल्ली पहुंचे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के विधायकों ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया के आवास पर बैठक की। छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने भी कहा है कि आलाकमान की ओर से किसी विधायक या मंत्री को नहीं बुलाया गया है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने रायपुर में कहा – मैं सभी विधायकों से आलाकमान के निर्देशों का पालन करने और पार्टी के अनुशासन को बनाए रखने की अपील करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि मुझे हाईकमान से कोई समन नहीं मिला है। विधायकों को भी नहीं बुलाया गया है।
मरकाम ने कहा कि – छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार है। कांग्रेस की छग सरकार पूरी दृढ़ता के विधानसभा चुनाव के जनघोषणा पत्र के अपने वायदों को पूरा करेगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ की जनता से सुशासन और जनसरोकारों वाली सरकार देने का वायदा किया था। कांग्रेस की प्राथमिकता उन वायदों को पूरा करने की है। छत्तीसगढ़ का हर कांग्रेसी रास्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ देश की सांप्रदायिक और विघटनकारी ताकतों के खिलाफ पूरी दृढ़ता से खड़ा है।
मोहन मरकाम ने यह बात उन खबरों के बीच कही है, – जिसमें कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष को दिल्ली बुलाया गया है। उधर, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल ने राहुल गांधी से मिलने के लिए समय मांगा था। कल उनसे मुलाकात होगी। आलाकमान या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा किसी अन्य विधायक को दिल्ली नहीं बुलाया गया है। ऐसी सूचना प्रसारित करना भ्रामक है।