सीआरपीएफ द्वारा मुख्यालय चिकलपुटटी, कोण्डागाॅव के प्रांगण में 82 वां सीआरपीएफ स्थापना दिवस मनाया गया । इस अवसर पर सुबह 10 बजे वाहिनी कमान्डेंट सुनील कुमार द्वारा क्वार्टर गार्ड पर सलामी ली गई। और सीआरपीएफ ध्वज फहराया गया। इसके पश्चात कमान्डेंट द्वारा सभी जवानों को संबोधित किया गया। बताया कि किसी आरपीएफ की स्थापना 27 जुलाई 1939 को नीमच मध्य प्रदेष में तत्कालीन गृहमन्त्री सरदार बल्लभ भाई पटेल द्वारा रिप्रेजेंटेटिव पुलिस के रूप मे हुई थी जिसे बाद मे सन् 1947 में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस के नाम से परिवर्तित कर दिया गया। अपने संबोधन में सबसे पहले उन्होनें सभी जवानो को 82 वें स्थापना दिवस पर बल के गौरवषाली इतिहास, ष्षौर्य गाथाए ंऔर दक्षता की व्यापक रूपसे प्रंषसा की। देष के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले षहीद जवानो को भी श्रद्वांजलि अर्पित की। इस स्थापना दिवस के मौके पर वाहिनी मुख्यालय कोण्डागाव मे ंविभिन्न कार्यक्रमो कोे आयोजित किया गया।
करायी गयी चित्रकला स्पर्धा – अनाथ आश्रम सूरज विकास संस्थान बालक बालगृह कोण्डागाव के बच्चो के लिए चित्रकारी प्रतिस्पर्धा का आयोजन करवाया गया। जिसमंे बच्चों को पुरस्कार रूप मे पेन्सिल बाक्स, जमेट्री बाक्स, वाटरकलर आदि दिया गया । बच्चो ने जवानो के साथ दोपहर का भोजन भी किया । तथा इसके अतिरिक्त बच्चो ने फलदार वृक्षों का रोपण किया। बच्चो को वाहिनी डाॅगस्काड द्वारा डाग प्रदर्षन दिखाया गया । बच्चो ने डाग प्रर्दषन का लुफ्त उठाया ।
मौजूद रहे ये – इस मौके पर प्रेमजीतकुमार, द्विकमा अधिकारी अषोक निगुडे, द्विकमा अधिकारी, जसविन्दसिह, उप कमा, कैलाषचन्द्र, उप,कमा तथा ष्याम कुमार, मेडिकल आफिसर द्वारा जवानो को मिठाई का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयेाजन और संचालन में सूबेदार मेजर एसबी सिह, निरीक्षक राजेष कुमार षर्मा, एवं निरीक्षक सुबोध कुमार एव ंवाहिनी के सभी कार्मिको की अहम भूमिका रही।
