पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव सि़द्वार्थ तिवारी के आदेशानुसार अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोण्डागांव कपिल चंद्रा के मार्गदर्शन में थाना कोण्डागांव में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 266/2021 धारा 457, 380 भादवि के मामले में किसी अज्ञात आरोपीयों द्वाराघटना 23 से 26 जुलाई के मध्य में प्रार्थिया हरमुनी सोरी निवासी भेलवापदपारा के सूने मकान का ताला तोडकर अज्ञात चोर द्वारा घर अन्दर प्रवेश कर घर में रखे गैस चुल्हा किमती 3000 रूपये, एलजी कंपनी का सीपीयु, डेस्क टाॅप की बोर्ड, माउस की कीमत 17000 रूपये , क्राउन कंपनी का टीवी कीमत 5000 रूपये , अपूर्वा कंपनी का ब्लोवर मोटर कीमत 6500 रूपये होण्डा कंपनी का छोटा जनरेटर 18000/-रूपये, लोहे का डंपल 500/-रूपये जुमला कीमत – 50,000 रूपये के सामान को चोरी कर ले गये। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।
मुखबिर से मिली सटीक सूचना – विवेचना दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी राजकमल सागर, विक्रम मण्डावी और उमा कुमार सागर को हिरासत में लेकर पूंछताछ किया गया । जो चोरी करना कबूल किये। आरोपीगणों के मेमोरेण्डम कथन के आधार पर चोरी गये संपत्ति को आरोपी राजकमल सागर के कब्जे से गैस चुल्हा, क्राउन टीवी, होण्डा कंपनी का छोटा जनरेटर, एवं आरोपी विक्रम मण्डावी के कब्जे से एलजी कंपनी का सीपीयु, डेस्कटाॅप की बोर्ड, माउस एवं आरोपी उमा कुमार सागर के कब्जे से लोहे का डंपल, अपूर्वा कंपनी का ब्लोवर मोटर कुल कीमती 50,000 रूपये का सामान को आरोपी गणों से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
भेजे गये जेल – विवेचना में उक्त आरोपीगणो के खिलाफ घटना कारित करने अपराध सबूत पाये जाने से आरोपीगणो को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
टीम में सामिल रहे ये – उपरोक्त कार्यवाही थाना कोण्डागांव के थाना प्रभारी निरीक्षक अर्चना धुरंधर, सहायक उप निरीक्षक लोकेश्वर नाग, सउनि दिनेश कुमार पटेल, प्र0आर0 90 नरेन्द्र देहारी, आर0 347 सुखराम कश्यप, आर0 290 घासीराम नेताम, आर0 577 रामेश्वर भगत, आर0 334 दिनेश नेताम का विशेष योगदान रहा।