जिले में वर्षाऋतु के प्रारंभ होने के बाद लगातार किसानों द्वारा उर्वरकों को सहकारी समितियों द्वारा उपलब्ध कराये जाने की मांग की जा रही है। आपूर्ति पक्ष के कमजोर होने के कारण उर्वरकों की सप्लाई समय पर नहीं हो पा रही है। जिससे किसानों को हो रही समस्या को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा लगातार उर्वरकों की आपूर्ति के लिए मांगपत्र भेजकर उर्वरक मंगाये जा रहे हैं।
डबल लाॅक केन्द्रों में होगा भण्डारण – जिसके तहत् मंगलवार को राज्य शासन द्वारा जिले को 340 मे.टन यूरिया की आपूर्ति की गई है। इस यूरिया का भण्डारण कोण्डागांव, केशकाल एवं बीजापुर (माकड़ी) के डबल लाॅक केन्द्रों में किया गया है। जिसके तहत् कोण्डागांव में 4880 बोरों में 219.60 मे.टन, केशकाल में 1335 बोरों में 60.075 मे.टन, बीजापुर माकड़ी में 1340 बोरों में 60.3 मे.टन यूरिया का भण्डारण किया गया है।
अब तक 6226 मंेट्रिक टन उर्वरकों की हुयी आपूर्ति – अब तक जिले में 6226.56 मे.टन उर्वरकों की आपूर्ति की जा चुकी है। जिसमें 1442.26 मे.टन यूरिया, 840.2 मे.टन सिसुफा जिंकेटेड, 1660.5 मे.टन डीएपी, 250.5 मे.टन एनपीके, 2028.1 मे.टन पोटाश, 5 मे.टन जिंक सल्फेट की आपूर्ति की गई है।
