जगदलपुर न्यूज धमाका – छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया. शनिवार देर शाम मजदूरों से भरी पिकअप वाहन ट्रक से टकरा गयी. इस हादसे में 3 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 13 मजदूर घायल हो गए हैं. जिनमे से 9 की हालत गंभीर है.
जानकारी के मुताबिक, घटना जगदलपुर से लगभग 30 किलोमीटर दूर बकावंड थाना क्षेत्र के किंजोली और राजनगर गांवों के बीच हुई है. सभी मजदुर ओडिशा के रहने वाले हैं जो रोज रोहित चावडा के कृषि फार्म में काम करने आते थे. सभी एक पिकअप वाहन में सवार होकर आना जाना करते थे. हमेशा की तरह मजदुर शनिवार शाम को काम करने के बाद घर लौट रहे थे. तभी पिकअप को एक ट्रक ने जोरदार मार दी.
टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. लोगो की चीख पुकार मचने लगी. इस हादसे में घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेकयू ऑपरेशन शुरू किया गया. इस हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 13 लोग घायल हुए हैं. घायल में नाबालिग बच्चे भी शामिल है. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों को जगदलपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 9 की हालत गंभीर है जिन्हे डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ओवरलोड वाहन के चलते हादसा हुआ है. वाहन में क्षमता से अधिक लोग सवार थे और नाही सुरक्षा के इंतज़ाम किये गए थे. फिलहाल घटना की जांच की जा रही है.