जगदलपुर न्यूज़ धमाका /// सोमवार को तेज रफ्तार कार ने एक महिला को कुचल दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला के दोनों पैर शरीर से कट कर अलग हो गए। शरीर पर खून बिखरा देख और भयानक हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने कार में तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से लोगों को समझाकर वहां से हटाया और एंबुलेंस से महिला को अस्पताल भेजा।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला के दोनों पैर शरीर से कट कर अलग हो गए।
बाकटीपारा निवासी मोंगल कश्यप टैक्सी में डिलमिल से साप्ताहिक बाजार जा रही थी। रायकोट पहुंचने पर वह टैक्सी से नीचे उतरी और सड़क किनारे खड़े होकर किराया देने लगी। इसी दौरान तेज रफ्तार कार पीछे से आई और टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही मोंगल कश्यप उसके नीचे आ गई और दूर तक घिसटती चली गई। हादसे में उनके दोनों पैर कट कर अलग हो गए। इसके बाद कार आगे जाकर रुक गई।हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। उसके शीशे भी तोड़ दिए। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई और स्थिति को संभाला। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।