दिल्ली न्यूज़ धमाका // पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में पेट दर्द से परेशान युवक के इलाज के दौरान डॉक्टर की लापरवाही भारी पड़ी. युवक को एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उसकी जान बचाने के लिए उसका हाथ काटना पड़ा. अब युवक की शिकायत पर न्यू अशोक नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है.
पुलिस के अनुसार, पीड़ित लक्ष्मण परिवार के साथ न्यू कोंडली में रहता है और मजदूरी करता है. पीड़ित ने बताया कि गत वर्ष आठ जून को उसे पेट दर्द की शिकायत हुई तो वह इलाके में ही क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर सुशील तरफदार के पास गया. डॉक्टर सुशील ने उसे दो इंजेक्शन लगा दिए. आराम न होने पर डॉक्टर ने कमजोरी होने की बात कहकर ग्लूकोज की बोतल चढ़ा दी. इस दौरान उसका हाथ काला हो गया और शरीर में जलन होने लगी. इस पर डॉक्टर ने उसे कहीं और जाने को कहा. कैलाश अस्पताल जाने पर डॉक्टरों ने कहा कि हाथ खराब हो चुका है और इसे काटना पड़ेगा. इस पर 15 लाख खर्च होंगे. रुपये न होने के कारण पीड़ित एम्स पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बाद जान तो बचा ली, लेकिन हाथ काटना पड़ा.
मेडिकल काउंसिल से भी शिकायत
पीड़ित ने आरोपी डॉक्टर की शिकायत दिल्ली मेडिकल काउंसिल से भी की. दिल्ली मेडिकल काउंसिल ने जांच के बाद डॉक्टर की लापरवारही मानी और मामले में पुलिस से एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा है. इसके बाद न्यू अशोक नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.