राजनांदगांव न्यूज़ धमाका /// जिले में पत्रकार के साथ हुई इस घटना से प्रेस बिरादरी में आक्रोश की स्थिति निर्मित हो गयी। पुलिस द्वारा मामले में रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार खनिज विभाग द्वारा बीते दिनों गंडई में अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। इस कार्रवाई का समाचार अखबार में प्रकाशित किया गया। इससे गुस्साए अहिवारा के एक रसूखदार परिवार से जुड़े रेत माफिया ने पत्रकार ओमकार साहू के साथ गाली-गलौज की। गंडई के पत्रकारों ने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए थाना में शिकायत दर्ज कराया है।
रेत माफिया द्वारा पत्रकार के साथ किए गए दुर्व्यवहार के मामले को लेकर विभिन्न पत्रकार संगठनों ने निंदा की है। संगठनों ने साफ तौर पर कहा है कि यदि दोषी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।