दिल्ली न्यूज़ धमाका // भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे आज पार्ल के बोलौंड पार्क में खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. पहला वनडे 31 रनों से गंवाने के बाद टीम इंडिया को सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में दूसरा वनडे जीतना होगा. वहीं मेज़बान टीम की नज़रें दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर रहेगी.
पहले मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था, जिससे टीम को हार का सामना करना पड़ा. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अर्धशतक जमाकर अच्छी वापसी की. उन्होंने कोहली के साथ मिलकर भारत की उम्मीद जगायी, लेकिन यह साझेदारी टूटते ही धीमी पिच पर भारतीय मध्यक्रम बिखर गया था.
पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. जिसके बाद उसके दो प्लेयरों ने शतक जड़कर टीम के स्कोर को 296 रनों तक पहुँचाया. वहीँ इस लक्ष्य का पीछ करने उतरी टीम इंडिया 8 विकेट खोकर 265 रन ही बना पाई थी. यह मैच 31 रनों से दक्षिण अफ्रीका ने जीत लिया था.
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा मुकाबला भी उसी मैदान पर खेला जाएगा, जहां पहला वनडे खेला गया था. जानकरों की माने तो एक बार फिर पिच काफी धीमी रहेगी. स्पिनर्स को यहां काफी मदद मिलेगी, लेकिन अगर समझबूझ के साथ बल्लेबाज़ी की जाए तो यहां रन बनाना भी आसान होगा.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल कप्तान, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह.
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन- टेम्बा बावुमा कप्तान, केशव महाराज, क्विंटन डिकॉक, मार्को जानसेन, जानेमन मलान, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेलुकवायो, तबरेज़ शम्सी और रासी वान डर डुसेन.