
आज पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोण्डागाव के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों से आये हुये बच्चो को स्पोर्ट शू वितरित किये गये। क्योंकि दिन रात अपने भविष्य को लेकर तैयारी तो कर रहे है और कुछ बच्चों के पैरो में जूता तक नहीं था और वो बिना जूते के दौड लगा रहे थे। इन सब को देखते हुये जिला प्रशासन के अधिकारी डोमेन्र्द्र धुर्व व नगरपालिका अधिकारी सुरज शिदार, शांति फाउंडेशन व आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा उन बच्चों को चिन्हाकित कर उन्हें स्पोर्ट षू भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
ताकि उन्हें तैयारी में सहूलियत हो सके। इस मौके पर नगरपालिका सीएमओ सूरज सिदार जो पूर्व में पुलिस अधिकारी रह चुके है , के द्वारा बच्चों के भविष्य को देखते हुये अपनी ट्रेनिंग के पाठ व फिजिकल मैन्टेन की जानकारी बच्चों से साझा की। ट्रेनिंग में क्या दिक्कत आ सकता है और आप उसमे कैसे पास हो सकते है। विस्तार से बतायां। जिससे बच्चों मे उत्सह देखने को मिला। डोमेन्द्र धुर्व ने कहा कि आप सभी अपने पढ़ाई को लेकर बहुत ही गंभीर रहे और मै खुद आप लोगों का एक क्लास लेना चाहुगा। इस मौके पर यतीद्र सलाम, रितेश शर्मा, सजाद रिजवी, सतपाल सिग, शेम्स शेख, अनिश, अरमान रजा , मुकेश यादव, नियाद खान, अनवर हुसैन, वसिम अंसारी, मिकिन गोल्छा मौजूद रहे।