राज्यस्तरीय कॅरोना से अपनी सुरक्षा अभियान प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन एवं समग्र शिक्षा अभियान के संयुक्त प्रयासों से जिले में संचालित किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य बच्चों और समुदाय में कोरोनो के प्रति जागरूकता लाना है।
700 से अधिक षिक्षक जुडे इस अभियान से – इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जिले के 700 से अधिक शिक्षकों के द्वारा कोरोनो से सुरक्षा और टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाने के लिये समुदाय में 9000 से अधिक व्हाट्सएप मैसेज एवं 7000 से अधिक एसएमएस भेजे जा चुके हैं। जिले में करोना अपनी सुरक्षा अभियान से समुदाय में कॅरोना के प्रति सुरक्षा और टीकाकरण को लेकर अच्छा परिणाम देखने को मिल रहा है और समस्त शिक्षक साथियों और समुदाय के हितग्राहियों का सहयोग भी प्राप्त हो रहा है । कॅरोना अपनी सुरक्षा अभियान 28 दिनों से एक बडे अभियान के रूप में संचालित है। कोरोना से सुरक्षा अभियान की हो रही है समीक्षा – 15 दिवस के उपरांत क्विज़ के माध्यम से इन व्हाट्सएप मैसेज और एसएमएस से करोना के प्रति आई जागरूकता को भी बारीकी से देखा जा रहा है । राज्य में अब तक कुल 13000 से अधिक शिक्षकों ने इस अभियान के तहत 3 लाख से ज्यादा व्हाट्सएप मैसेज एवं 2 लाख से अधिक समुदाय तक पहुंचा कर कोरोना के प्रति अपनी और समुदाय की जागरूकता और प्रतिबद्धता का प्रमाण दिया है। कोंडागांव जिला के अंतर्गत में भी करोना अपनी सुरक्षा अभियान के तहत बहुत से शिक्षक की मदद से समुदाय में जागरूकता लाई गई है। जिसमें से बच्चों ने रुचि दिखाते हो उसे सीख कर गांव में जागरूकता फैलाई हैं। इसकी जानकारी गवर्नमेंट पार्टनशिप से प्रोग्राम हेड जितेन्द्र पाल ने जानकारी दी है