अपने जीवन की पूरी पारी खेल चुके बुर्जुगों ने इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी पेंषनर भवन में कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करते हुये ध्वजारोहण करने का निर्णय लिया है। पेंशनर्स संघ कोंण्डागांव ने पेंशनर भवन में 11 अगस्त को एक बैठक आयोजित की । इस बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों सदस्यों ने एक मतेन निर्णय लिया कि कोविड-19 केनियमों का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2021 को हमेषा की तरह प्रातः 8 बजे बजे झंडा रोहण किया जावेगा,। यह जानकारी पेंशन धारी कल्याण संघ जिला कोंडागांव के अध्यक्ष एसपी विश्वकर्मा ने दी है। तथा सभी सदस्यों, पदाधिकारियों को प्रातः 8.00 बजे के पहले झंडारोहण के लिए उपस्थित होने के लिए अनुरोध भी किया किया गया।
