एक गा्रमीण युवक पर अकेली महिला के घर के अंदर घुस कर छेडछाड व अष्लील हरकतें करने का आरोप लगा है। पुलिस अधीक्षक जिला कोण्डागांव सिद्धार्थ तिवारी के निर्देषन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव कपिल चन्द्रा के मार्गदर्षन में महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराधों पर लगातार त्वरित कार्यवाही की जा रही है। इस कड़ी में पीडि़ता ने 11 अगस्त को थाना उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि 10 अगस्त को प्रार्थीया अपने घर पर बच्चे के साथ थी ।
घर में घुस कर की छेडछाड – गांव का आरोपी जयराम पोयाम पिता हडमू राम पोयाम उम्र 25 वर्ष जाति गोंड साकिन बिंजोली थाना अनंतपुर जिला कोण्डागांव प्रार्थीया के घर अन्दर घुसकर प्रार्थीया को अकेली देखकर बुरी नियत से प्रार्थीया के कपड़े को पकड़कर खींच कर छेड़छाड़ करने लगा। रिपोर्ट पर थाना अनंतपुर में अपराध क्रमांक 22/2021 धारा 354, 454 भादवि. पंजीबद्ध कर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी उप निरीक्षक संतोष सिंह थाना अनंतपुर ने 12 अगस्त के 10ः00 बजे आरोपी जयराम पोयाम को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने में मुख्य रूप से थाना प्रभारी संतोष सिंह, सउनि. सदुर्षन मजुमदार, सउनि. सोमेष्वर कुंवर, प्रआर. 57 मिलन दीवान, आरक्षक 220 लखेष्वर बघेल आरक्षक 344 शषिभूषण सिदार की सराहनीया भूमिका रही।