
धमतरी न्यूज धमाका – जिले के भोयना गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक बंद पड़ी फैक्ट्री के पीछे स्थित सेप्टिक टैंक के पास से एक नरकंकाल बरामद किया गया। यह रहस्यमयी कंकाल करीब पांच साल पुराना बताया जा रहा है। घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र की है।
ग्रामीणों ने सबसे पहले फैक्ट्री के पीछे की जमीन में मिट्टी से झांकती एक खोपड़ी देखी। जब उन्होंने पास जाकर देखा तो वहां हड्डियां बिखरी हुई पाई गईं, जिनमें खोपड़ी समेत शरीर के अन्य हिस्सों की हड्डियां शामिल थीं। इस दृश्य को देख गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंच कर नरकंकाल को कब्जे में लिया और फॉरेंसिक जांच के लिए उसे रायपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। जहां DNA टेस्ट और अन्य वैज्ञानिक परीक्षण किए जाएंगे ताकि यह पता लगाया जा सके कि मृतक कौन था और उसकी मौत के पीछे का कारण क्या रहा।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, “फिलहाल हम यह नहीं कह सकते कि यह मामला हत्या का है या किसी और कारण से मृत्यु हुई थी। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।”
यह घटना गांव के निवासियों के बीच भय और रहस्य का माहौल पैदा कर गई है। पुलिस ने फैक्ट्री और आसपास के क्षेत्र में पुराने लापता मामलों की भी पड़ताल शुरू कर दी है।