
दंतेवाड़ा न्यूज धमाका – छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में ग्राम पंचायत नीलावाया के तत्कालीन सरपंच रमेश कोर्राम और सचिव अनोज कुमार मंडावी को 18.42 लाख रुपए के गबन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों पर वर्ष 2022 से 2025 के बीच विकास एवं निर्माण कार्यों में भारी वित्तीय अनियमितता करने का आरोप है।
जांच में सामने आया घोटाला
आरोप है कि दोनों अधिकारियों ने जिला खनिज न्यास निधि (DMF) की राशि से निर्माण कार्यों में धोखाधड़ी कर 18,42,689 रुपए का गबन किया।
शिकायत मिलने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दंतेवाड़ा ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की। जांच रिपोर्ट में गड़बड़ियों की पुष्टि होने पर अरनपुर थाना में मामला दर्ज किया गया।
प्रकरण संख्या 08/2025 में बीएनएस 2023 की धारा 316(2)(4)(5), 318(4), 61(2), 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया गया।
गिरफ्तार किए गए अधिकारी
सचिव अनोज कुमार मंडावी, पिता: स्व. भीमाराम मंडावी, उम्र: 27 वर्ष, निवासी: ग्राम गोंगपाल, थाना कुआकोंडा
सरपंच रमेश कोर्राम, पिता: स्व. मुका कोर्राम, उम्र: 50 वर्ष, निवासी: ग्राम नीलावाया, थाना अरनपुर
दोनों आरोपियों को 23 जून और 24 जून को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में कार्रवाई
इस पूरे प्रकरण की विवेचना और गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक गौरव राय व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों — स्मृतिक राजनाला, पूजा कुमार, आरके बर्मन और कल्पना वर्मा के निर्देशन में की गई।