
रायपुर न्यूज धमाका – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज वाराणसी (काशी) स्थित श्री काल भैरव मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और देश के कल्याण के लिए आशीर्वाद मांगा। उन्होंने बाबा काल भैरव को नमन करते हुए जनकल्याण, शांति और सुशासन की प्रार्थना की।
“बाबा भैरव की कृपा समस्त देशवासियों पर बनी रहे” — मुख्यमंत्री साय
पूजन के पश्चात मुख्यमंत्री ने कहा:
“काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव की कृपा समस्त देशवासियों पर बनी रहे, यही मेरी प्रार्थना है। मैं उनके श्रीचरणों में देश की समृद्धि, प्रदेश की शांति और जनहितकारी शासन के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूँ।”
उन्होंने यह भी कहा कि ईश्वर की अनुकंपा से छत्तीसगढ़ और भारतवर्ष सुशासन, विकास और सामाजिक समरसता की दिशा में और अधिक सशक्त रूप से आगे बढ़ेंगे।
प्रदेश की शांति और विकास के लिए विशेष प्रार्थना
मुख्यमंत्री साय ने विशेष रूप से छत्तीसगढ़ के लिए सामाजिक सौहार्द, शांति, विकास और जनकल्याण की कामना की। उन्होंने कहा कि:
“प्रदेश की प्रगति में जनता का विश्वास और आस्था ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। भगवान काल भैरव का आशीर्वाद हमें सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।”
काशी की धार्मिक आभा में डूबे सीएम साय
वाराणसी की इस आध्यात्मिक यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री साय ने काशी की धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक ऊर्जा को श्रद्धापूर्वक अनुभव किया। काल भैरव मंदिर में दर्शन के समय उन्होंने विधिपूर्वक पूजन संपन्न किया।