
मनेन्द्रगढ़ न्यूज धमाका – छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमा से लगे बिजुरी रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका में लेखपाल पद पर कार्यरत शंकर राव का क्षत-विक्षत शव रेलवे ट्रैक पर पाया गया है। प्रारंभिक अनुमान है कि मौत ट्रेन से कटने की वजह से हुई है, लेकिन पुलिस फिलहाल हर एंगल से जांच कर रही है।
ट्रैक पर बिखरा मिला शव, सिर और धड़ थे अलग
मृतक की पहचान शंकर राव के रूप में की गई है। सोमवार देर रात या मंगलवार तड़के यह हादसा हुआ होगा, क्योंकि स्थानीय लोगों ने सुबह बिजुरी स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा देखा, जिसकी सूचना तत्काल रेलवे पुलिस को दी गई। जब टीम मौके पर पहुंची, तो शव की स्थिति देखकर अंदेशा जताया गया कि व्यक्ति ट्रेन से कट गया था, जिससे सिर और धड़ अलग हो चुके थे।
लेखपाल था शंकर राव, परिजन सदमे में
जानकारी के अनुसार, मृतक मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका में लेखपाल के पद पर पदस्थ था और अपने व्यवहार के लिए जाना जाता था। उनकी अचानक इस तरह मौत की खबर से नगरपालिका विभाग और परिजनों में शोक की लहर है। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह दुर्घटना थी या आत्महत्या, या किसी साजिश का हिस्सा।
हर पहलू से जांच कर रही पुलिस
रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। स्टेशन के पास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, साथ ही मृतक के कॉल रिकॉर्ड और हालिया गतिविधियों की भी जांच की जा रही है।
रेलवे पुलिस के अनुसार, “फिलहाल किसी निष्कर्ष पर पहुँचना जल्दबाजी होगी। सभी पहलुओं की जांच के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा किया जाएगा।”