
देश,न्यूज़ धमाका :- देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू से लेकर वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक के योगदान को सहेजने के लिए देश में प्रधानमंत्री संग्रहालय बनाया गया है। यह संग्रहालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ड्रीम प्रोजेक्ट हैं और इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने आज किया। प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली स्थित त्रिमूर्ति भवन में पहुंचकर प्रधानमंत्री संग्रहालय का पहला टिकट भी खरीदा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि
ऐसे समय में जब देश अपनी आजादी के 75 वर्ष का पर्व, आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, तब ये म्यूजियम, एक भव्य प्रेरणा बनकर आया है। इन 75 वर्षों में देश ने अनेक गौरवमय पल देखे हैं। इतिहास के झरोखे में इन पलों का जो महत्व है, वो अतुलनीय है। देश आज जिस ऊंचाई पर है, वहां तक उसे पहुंचाने में स्वतंत्र भारत के बाद बनी प्रत्येक सरकार का योगदान है। मैंने लाल किले से भी ये बात कई बार दोहराई है। आज ये संग्रहालय भी प्रत्येक सरकार की साझा विरासत का जीवंत प्रतिबिंब बन गया है।
यहां प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि आज बैसाखी, बिहू है, आज से ओडिया नववर्ष भी शुरू हो रहा है। हमारे तमिलनाडु भाई-बहन भी नए वर्ष का स्वागत कर रहे हैं। इसके अलावा भी कई क्षेत्रों में नव वर्ष शुरू हो रहा है, अनेक पर्व मनाए जा रहे हैं। मैं देशवासियों को सभी पर्वों की बहुत-बहुत बधाई देता हूं।