
आज बस्तर साँसद दीपक बैज यादव समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम कार्तिक पूर्णिमा गिरी गोवर्धन पूजा पर्व पर माकड़ी के ग्राम अनतपुर, इंगरा, माकड़ी, सोड़सिवनी में हुये आयोजनों में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान सांसद दीपक बैज ने अपने उद्बोधन में कहा कि यादव समाज जागरूक समाज है। सरकार की मंषा हर समाज को सरकार की योजनाओं से जोड़कर समाज को मजबूत करना है। श्री बैज ने कहा कि समाज के विकास के लिए शिक्षा बेहद जरूरी है। यादव समाज आज शिक्षा के क्षेत्र मे भी आगे आ रहा है। यादव समाज का राउत नाचा आज पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है। यादव समाज के लोग भगवान कृष्ण के वंशज है। ,इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में शामिल यादव समाज के लोग साँसद बैज को अपने बीच पाकर गदगद हो गये। प्रत्येक वर्ष यादव समाज से गोवर्धन पूजा में शामिल होने बस्तर सांसद को निवेदन किया जाता है जिसमे साँसद शामिल होते हैं।

सांसद ने की यादव भवन के लिये पांच पांच लाख की घोषणा – बस्तर साँसद दीपक बैज ने आज यादव समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम कार्तिक पूर्णिमा व गोवर्धन पूजा पर्व में सम्मिलित होकर यादव समाज के लिए नए भवन के लिये विकासखण्ड माकड़ी में ग्राम इंगरा व ग्राम अनतपुर में 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा की है।
मौजूद रहे ये – इस दौरान यादव समाज इंगरा में जिला पंचायत सदस्य हेमलाल बघेल, रमिला मरकाम , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष माकडी शंकर मंडावी, विधायक प्रतिनिधि गजेंद्र राठोर संग्राम मरकाम सांसद प्रतिनिधि चन्दर बघेल,सरपंच श्रीमती शाहाबती मरकाम, विश्वनाथ मरकाम, सुकालू राम, मदन राठौड़, रमेश मरकाम, सुकलाल यादव, सोमनाथ कोर्राम ग्राम आनतपुर में सरपंच रदमा बघेल, श्याम सुंदर,सनत यादव, बंसी यादव, विक्रम मंडावी, प्रेमनाथ यादव, गुड्डू रामपाल, दुर्जन यादव, अर्जुन यादव,नंद लाल यादव, झगडू राम, अंतू राम मरकाम एवँ यादव समाज के सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे।’