
न्यूज़ धमाका :-विधानसभा चुनावों में पांच में से चार राज्यों में सत्ता में बने रहने के बाद भाजपा में उत्साह का माहौल है। आज दिल्ली में पार्टी संसदीय दल की बैठक हो रही है। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष स्वागत किया गया। थोड़ी देर में पीएम मोदी का संबोधन भी होगी। संसदीय दल की इस बैठक में आगामी राज्यों में विधानसभा के चुनावों के साथ ही 2024 के लोकसभा चुनावों की रणनीति पर मंथन होगा। बता दें, इससे पहले जब बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन जब पीएम मोदी लोकसभा पहुंचे थे, तब सभी सांसदों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया था। इस दौरान भारत माता की की जय और मोदी-मोदी के नारे लगे थे।