
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा वर्ष 2007 में शुरू हुई आधुनिकीकरण योजना के बाद संयंत्र में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों के लिए अलग व्यवस्था करते हुए मुर्गा चौक पर एक पुल का निर्माण कराया गया था। नो एंट्री टाइम पर ट्रक चालक बेतरतीब तरीके से आधे से ज्यादा रास्ते को गिरते हुए पार्किंग करते हैं। जिससे कर्मियों को संयंत्र के तरफ जाने के लिए रास्ता संकीर्ण हो जाता है और सड़क दुर्घटना का खतरा बना रहता है।बीएसपी की योजना थी कि खुर्सीपार से प्रवेश करने वाले भारी वाहन मुर्गा चौक के ब्रिज से होते हुए बोरिया गेट के पास पार्किंग स्थल पर खड़े होंगे तथा व्यवस्थित रूप से संयंत्र के अंदर प्रवेश करेंगे गत वर्ष पुल का उद्घाटन हो जाने के बावजूद भी संयंत्र की तरफ जाने वाले सभी भारी वाहन मेन गेट वाले रास्ते का ही उपयोग कर रहे हैं । इस करें कर्मचारियों को ड्यूटी आते जाते समय इनके बीच में से ही होकर गुजरना होता है।कई बार तो ट्रक चालक नो एंट्री टाइम को नजरअंदाज कर देते है। जिससे कर्मचारियों की सुरक्षा तक दांव पर लग जाती है ।
जिससे ड्यूटी जाने वाले संयंत्र कर्मियों की सुरक्षा दांव पर लग रही है।