
न्यूज़ धमाका :-दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के रायगढ़ में दो मालगाड़ियों में हुई टक्कर के 7 घंटे बाद मुंबई-हावड़ा रूट शुरू हो सका है। मरम्मत कार्य के चलते तीन लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे के अफसरों ने शाम तक मरम्मत काम पूरा होने की उम्मीद जताई है। यहां सोमवार को जामगांव स्टेशन में दो मालगाड़ियों में टक्कर होने के कारण 18 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। बताया जा रहा है कि सिग्नल ओवरशूट होने के कारण यह हादसा हुआ है।
रेलवे के सीपीआरओ साकेत रंजन ने बताया कि सोमवार की शाम करीब 4.10 बजे हादसा उस समय हुआ, जब जामगांव में कोयला लोड मालगाड़ी पटरी पर खड़ी थी। उसी समय झारसुगुड़ा तरफ से आयरन लेकर आ रही दूसरी मालगाड़ी भी उसी ट्रैक पर तेज गति से आ रही थी। इसके बाद आयरन लोड मालगाड़ी ने खड़ी मालगाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों गाड़ियों के 18 से डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए।