रायगढ़ न्यूज़ धमाका /// शहर के तहसील कार्यालय में वकीलों ने नायब तहसीलदार सहित तहसील कार्यालय के 2 कर्मचारियों को जमकर पीट दिया। जमीन के नामांतरण कराने को लेकर वकीलों का विवाद हुआ था। वकीलों ने पहले तो धक्कामुक्की करने का आरोप लगाया। नायब तहसीलदार बीच बचाव करने आए तो उन्हें भी पीट दिया।
पुलिस ने नायब तहसीलदार को पीटने के आरोप में तीन वकीलों के खिलाफ FIR दर्ज की है। घटना के बाद वकील हड़ताल पर चले गए हैं। घटना के विरोध में तहसील समेत जिले के सभी सरकारी कार्यालय बंद हो गए हैं।
दरअसल, रेलवे बंगला पारा में रहने वाले रामू राम यादव का जमीन नामांतरण होना है। इसे लेकर पहले ही सिविल कोर्ट ने उस जमीन का नामांतरण कराने का फैसला दिया है। इसके बाद ये पूरी प्रक्रिया तहसील कार्यालय से होनी हैं। मगर तहसीलदार सुनील अग्रवाल ने इस पर ये कह दिया है कि वे नामांतरण नहीं करेंगे। अब जिले में कई सरकारी दफ्तरों के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। कर्मचारियों ने मारपीट की खबर लगते ही अपने-अपने दफ्तरों के बाहर धरना देकर नारेबाजी भी की है।