
जिला शिक्षा अधिकारी राजेष मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार संविदा पदों के लिये प्राप्त आवेदनों की चयन समिति द्वारा जांच उपरांत सूची तैयार की गई है। जिसका अवलोकन अभ्यर्थी जिले की बेव साईट एवं कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी अथवा विकासखण्डों में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के सूचना पटल पर अवलोकन कर सकते हैं। इस सूची के संबंध में किसी आपत्ति हो तो वह 10 सितम्बर 2021 सायं 5.30 बजे तक ईमेल पता के माध्यम से अथवा कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कलेक्ट्रेट व्यक्तिगत अथवा डाक द्वारा दावा-आपत्ति जमा कर सकते हैं। दावा आपत्ति आवेदन निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत करना होगा।