भाजपा की छत्तीसगढ़ प्रभारी डी पुरंदेश्वरी द्वारा चिंतन शिविर में दिए गए अमर्यादित थूकने वाले बयान पर आक्रोश दिखाते हुए ज़िला कांग्रेस कमेटी कोण्डागांव ने डी पुरंदेष्वरी का पुतला दहन बस स्टैंड पर किया। कांग्रेस भवन से नारेबाजी करते हुये कांग्रेसी निकले और बस स्टैण्ड पर पुतला दहन कर दिया।
भाजपा ऐसे प्रभारी को तत्काल हटाया जाये – मनीष श्रीवास्तव, कांग्रेस प्रदेष महासचिव
भाजपा की महिला नेता के इस बयान की मैं तीखी निंदा करता हॅू। ऐसी ही हरकतांे भाजपा 15 साल में 14 सीटों पर सिमिट गयी है। यही हाल रहा तो भाजपा अब जीरो पर चली जायेगी। इस बयान से पूरे प्रदेष के किसानों और आम जनता के सम्मान को ठेस पहुची है।
मौजूद रहे ये – जिला अध्यक्ष झूमूक दीवान, प्रदेश महासचिव मनीष श्रीवास्तव ब्लॉक अध्यक्ष भरत देवांगन विधायक प्रतिनिधि शिशिर श्रीवास्तव शहर अध्यक्ष तरुण गोलछा व तबस्सुम बानो जिला प्रवक्ता शिल्पा देवांगन, युवा अध्यक्ष विशाल शर्मा, विधनसभाअध्यक्ष नंदू दीवान बुधराम नेताम मनोज सेठिया, सुब्रत राय बंटी शर्मा सुकुमार साहा बुधराम कश्यप युसूफ रिजवी अंकेश कल्पेश दीवान सुमित श्रीवास्तव असंगठित कामगार कांग्रेश जिला मीडिया प्रभारी ईशान ठाकुर हेम सागर वैभव चैबे प्रियांश चैहान रितेश गुप्ता प्रवीण मिश्रा अभिलाषा पोयाम हेमा देवांगन एनएसयूआई युवा कांग्रेस एवं सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौजूद थे