कोण्डागांव व्यायाम अनुदेशकों ने बिदाई के समय हुए भावुक। किसी भी षालये खेलों में जब तक टीपी मिश्रा की एन्ट्री नहीं होती तब तक किसी को मजा ही नहीं आता।
कोण्डागांव जिला के वरिष्ठ व्यायाम अनुदेशक टीपी मिश्रा आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसगांव 31 अगस्त 2021 को लंबी सेवा पश्चात सेवानिवृत्त हुए । उनकी सेवानिवृत्ति पश्चात कोंडागांव व्यायाम शिक्षकों के द्वारा उन्हें विदाई सम्मान सभा आयोजित कर सम्मानित किया । उनके लंबे अनुभव एवं खेल के प्रति समर्पण की भावना को देखते हुए सभी अपने अपने अनुभव को विदाई समारोह के मुख्य अतिथि टीपी मिश्रा के साथ साझा किया । बिदाई समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा महेंद्र पांडे, प्राचार्य नरेंद्र कुमार नायक विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए । विदाई समारोह के दौरान सभी व्यायाम शिक्षकों ने टीपी मिश्रा व्यायामअनुदेशक के साथ गुजरे पलों को याद करते हुए भावुक हो गए । विदाई समारोह के दौरान जिला मिशन समन्वयक महेंद्र पाण्डेय, प्राचार्य एन.के.नायक, जिला सहायक खेल अधिकारी सुदराम मरकाम, बी.जॉन, दंतेश्वरी नायडू, मगेन मण्डावी, ऋषिदेव सिंह ने टी.पी. मिश्रा के साथ सेवा के दौरान गुजरे पलो को यादकर अनुभव साझा किया ।
सेवानिवृत्त व्यायाम अनुदेशक टीपी मिश्रा – मैं शुरुआती दौर में गणित शिक्षक के रूप में अपनी सेवा प्रारंभ की थी । खेलकूद के प्रति रूचि के आधार पर खेल प्रशिक्षक की ट्रेनिंग लेकर खेल गतिविधियों के साथ-साथ एनसीसी व अन्य गतिविधियां भी संचालित की । छत्तीसगढ़ बनने के बाद से आदर्श विद्यालय फरसगांव के लगभग ढाई सौ खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मेडल हासिल किए हैं ।
73 को मिला गोल्ड – उसमें से 73 खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल ही हासिल किया है । विगत शिक्षण सत्र के दौरान खेल में मेडल प्राप्त बोर्ड कक्षा के 42 छात्रों को 10 से 15 अंक अर्जित किए ।
मौजूद रहे ये – विदाई समारोह में सुदराम मरकाम, धनराज केमरो, बी. जॉन, मगेन मंडावी, सरोज मंडावी, रामेश्वर राव, प्रभाकर सिंह, लीना तिवारी, दंतेश्वरी नायडू, ऋषिदेव सिंह, कृष्ण कुमार यदू, गुप्तेश्वर नाग, विकास गुप्ता, कृष्ण कुमार मरावी, देवनाथ नेताम, सपन मुखर्जी, सौरभ मडामे सहित जिले भर के व्यायाम शिक्षक उपस्थित रहे ।