रायपुर न्यूज़ धमाक – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। शनिवार देर रात राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित ऑन द रॉक्स डांस बार से चाकूबाजी की घटना सामने आई है। जहां पर बार में डांस करते वक्त दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और चाकूबाजी हुई। यह पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, ऑन द रॉक्स डांस बार में शनिवार देर रात डांस करते समय दो पक्ष फ्लोर पर टकरा गए। इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि, मामला धक्का-मुक्की होने लगी। तभी एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद बार में हड़कंप मच गया
बाउंसर्स ने युवकों को निकाला बाहर
इसके बाद क्लब के बाउंसर स्थिति को संभालने के लिए पहुंचे तो उनके साथ भी बहसबाजी हो गई। इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो में बाउंसर कुछ युवकों को डांस बार के बाहर निकालते हुए दिख रहे हैं। इस घटना में एक युवक को गंभीर चोट आई है। जिसका इलाज अस्पताल में जारी है।