छत्तीसगढदुर्ग

रानीतराई क्षेत्र में श्रीरामनवमी के अंचल में लोग रामभक्ति में दिखे झूमते-गाते,भव्य शोभायात्रा निकालकर भगवान श्रीराम की मूर्ति को कराया नगर भ्रमण,भंडारे की भी व्यवस्था की  

रानीतराई,न्यूज़ धमाका :-नवरात्रि पर्व पर शक्ति आराधना के बाद श्रीराम नवमी पर अंचल में लोग रामभक्ति में झूमते गाते दिखे। युवाओं ने स्थानीय हनुमान मंदिर प्रांगण से भव्य शोभायात्रा निकालकर भगवान श्रीराम की मूर्ति को नगर भ्रमण कराते हुए प्रसादी बांटी। वहीं शाम को संगीतमय रामायण पाठ एवं भजन संध्या में ग्रामीणजन आनंदित होते रहे।

आयोजन समिति ने यहां भोजन भंडारे की व्यवस्था की, जहां लोगों में रामप्रसादी ग्रहण किया।अनेकों गांवों में पूजा अर्चना, शोभायात्रा, भंडारे का आयोजन किया गया। ग्राम बेल्हारी में युवा मित्र मंडल एवं सर्व मंदिर विकास समिति द्वारा श्रीराम नवमी महोत्सव का आयोजन किया गया।

सामूहिक आरती के बाद प्रबोधन कार्यक्रम में आरएसएस के पूर्व प्रचारक हलधर महमल्ला ने कहा कि भगवान राम संपूर्ण भारतीय संस्कृति एवं जन-जन में व्याप्त हैं उनका आदर्श चरित्र जन-मन को उज्जवल बनाने वाला है। सामाजिक कार्यकर्ता मनीष चंद्राकर ने कहा कि भगवान राम के नाम का प्रयोग अभिवादन से लेकर मृत्युपर्यन्त लिया जाता है। श्रीराम के संपूर्ण जीवनदर्शन को चित्रित करके गोस्वामी तुलसीदास जी भी अमर हो गए।

वास्तव में भारतीय संस्कृति एवं सनातन समाज जीवन का मूलाधार ही राम का चरित्र है। इस दौरान संतोष राठी, भूषण चंद्राकर, रामसिंह बंसोड़, ताराचंद महतो, दीपक बंसोड़, प्रदीप तोमर, नरेश महतो,अमित राठी, यादमल गोलछा, अजय राठी, राकेश प्रजापति, डोमन साहू, जागेन्द्र प्रजापति, विजय साहू, अंकित शुक्ला, मोहित निषाद, संदीप शर्मा, भूषण साहू, कीर्तन साहू, संतोष लहरे, जगदेव ठाकुर, बिसहत साहू, मोहनीश प्रजापति, अजय साहू, बाबूलाल साहू, नारद गंगा, मुकेश साहू सहित अन्य उपस्थित थे ।

शोभायात्रा में झूमे भक्तगण

सेवा संकल्प समिति कुम्हारी द्वारा प्रभु श्रीरामचन्द्र जी का भव्य शोभायात्रा निकाला गया। जानकारी देते हुए समिति के सदस्य सुजीत यादव ने बताया कि शोभा यात्रा सुबह से ही ढोल बाजे के साथ नगर भ्रमण के लिए बाजार चौक से निकलकर वार्ड 7 रामनगर पहुंचा। जहां लोगों द्वारा शोभायात्रा का पूजा-अर्चना कर आतिशबाजी द्वारा भव्य स्वागत किया गया। यात्रा आगे विभिन्ना वार्डों से गुजरते हुए प्रारंभिक स्थान में पहुंचा। यात्रा के दौरान प्रत्येक वार्डों के नागरिकों ने शोभायात्रा का स्वागत फूलों व पुष्प गुच्छों से किया। कई जगहों पर शरबत व प्रसाद भी बांटी गई। शोभायात्रा का समापन देर रात तक हुआ। इस भव्य शोभायात्रा में भगवा झंडे व भगवा रंग से कुम्हारी का माहौल भगवामय एवं राम मय हो गया।

CG SADHNA PLUS NEWS

Chhattisgarh News Dhamaka Team

स्टेट हेेड छत्तीसगढ साधना प्लस न्यूज ( टाटा प्ले 1138 पर ) , चीफ एडिटर - छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका // प्रदेश उपाध्यक्ष, छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन छत्तीसगढ // जिला उपाध्यक्ष प्रेस क्लब कोंडागांव ; हरिभूमि ब्यूरो चीफ जिला कोंडागांव // 18 सालो से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विश्वसनीय, सृजनात्मक व सकारात्मक पत्रकारिता में विशेष रूचि। कृषि, वन, शिक्षा; जन जागरूकता के क्षेत्र की खबरों को हमेशा प्राथमिकता। जनहित के समाचारों के लिये तत्परता व् समर्पण// जरूरतमंद अनजाने की भी मदद कर देना पहली प्राथमिकता // हमारे YOUTUBE चैनल से भी जुड़ें CG SADHNA PLUS NEW

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!