
रायपुर न्यूज धमाका – छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में आज एक भावुक क्षण देखने को मिला, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुकमा IED ब्लास्ट में शहीद हुए ASP आकाश राव गिरिपुंजे के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान शाह ने शहीद की वीरता और बलिदान को नमन करते हुए परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
“शहीद गिरिपुंजे की शहादत अविस्मरणीय”
गृहमंत्री शाह ने शहीद की स्मृति में कहा:
“देश हमेशा आकाश राव गिरिपुंजे के बलिदान का ऋणी रहेगा। उनकी शहादत को कभी व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। उनका साहस, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रप्रेम आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है।”
उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के सामने संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि भारत सरकार और छत्तीसगढ़ शासन उनके साथ मजबूती से खड़ा है।
वरिष्ठ अधिकारी भी रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा भी गृह मंत्री शाह के साथ मौजूद थे। दोनों नेताओं ने भी शहीद के परिजनों को संबल दिया और कहा कि राज्य सरकार शहीदों के परिवारों की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।
पृष्ठभूमि:
शहीद ASP आकाश राव गिरिपुंजे हाल ही में सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए IED ब्लास्ट में वीरगति को प्राप्त हुए थे। यह हमला नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हुआ था, जिसमें उन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर साथी जवानों को सुरक्षित किया।
मुख्य बिंदु:
- गृहमंत्री अमित शाह ने नवा रायपुर में शहीद के परिजनों से मुलाकात की
- कहा: “शहादत कभी नहीं जाएगी व्यर्थ”
- हरसंभव सहायता और सम्मान का दिया भरोसा
- सीएम साय और गृह मंत्री विजय शर्मा भी रहे साथ