
बिलासपुर,न्यूज़ धमाका :- आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर इप्टा द्वारा सांस्कृतिक यात्रा ढाई आखर प्रेम का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत 10 एवं 11 अप्रैल को इप्टा की स्थानीय इकाई द्वारा विभिन्ना आयोजन कराए गए।इसमें 25 स्वातंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों का सम्मान भी किया गया।
इसमें पहले दिन सरगांव के बस स्टैंड परिसर में यात्रा का स्वागत किया गया। रैली में चल रहे इप्टा के राष्ट्रीय महासचिव राकेश वेदा, झारखंड इप्टा से शैलेन्द्र कुमार द्वारा उद्बोधन एवं इप्टा के नाचा थियेटर कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।स्वागत महेन्द्र गंगोत्री, रंजीत, ऋषभ अग्रवाल, विनोद धृतलहरे ने किया। शाम को यात्रा के बिलासपुर पहुंचने पर सिम्स आडिटोरियम में मुख्य कार्यक्रम हुआ।
इसमें अतिथि के रुप में राकेश वेदा, शैलेन्द्र कुमार, मणिमय मुखर्जी (अध्यक्ष, इप्टा छत्तीसगढ़) के अलावा कांग्रेस नेता अनिल टाह, क्रेडाई अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, ईश्वर सिंह दोस्त, रामकुमार तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार नथमल शर्मा, आशिष सिंह, ओमप्रकाश गंगोत्री, नंदकुमार कश्यप, शहर विधायक शैलेष पांडेय आदि शामिल हुए। कार्यक्रम के प्रारंभ में कलाकार राघव दीक्षित द्वारा राजगीत को बांसुरी वादन द्वारा प्रस्तुत किया गया।इसके बाद अतिथियों ने अपने विचार रखे। इस दौरान शहर के 25 स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को इप्टा बिलासपुर द्वारा शोभा टाह फाउंडेशन की ओर से सम्मानित किया गया।