दिल्ली पुलिस शाम 5 बजे से रात 12 बजे तक इलाके में पेट्रोलिंग करेगी. बीट स्टाफ को हिदायत दी गई है कि रात 12 बजे तक इलाके में बने रहेंगे. सामुदायिक पुलिसिंग पर ध्यान देने के साथ ही पुलिस आरडब्ल्यूए और अमन कमेटी के साथ बैठकें करेगी
नई दिल्ली न्यूज़ दिल्ली को त्योहारी सीजन के दौरान आतंकी हमले के इनपुट के बाद दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने शनिवार को शीर्ष पुलिस अधिकारियों की मीटिंग बुलाई. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मीटिंग में आतंक विरोधी कदम उठाने पर चर्चा की गई. साथ ही जानकारी दी गई कि इनपुट हैं कि अफगानिस्तान क्राइसिस के कारण दिल्ली पर आतंकवादी हमला हो सकता है, इसके लिए आतंकी लोकल सपोर्ट ले सकते हैं मीटिंग के दौरान इस बात पर भी चर्चा की गई कि आतंकियों को स्थानीय लोगों की मदद लेने से कैसे रोका जाए. बैठक के दौरान अस्थाना ने बताया कि दिल्ली में आतंकी हमले की सूचना मिली है. हालांकि उन्होंने कहा कि जब तक कि स्थानीय लोगों का समर्थन न मिले, आतंकी हमला नहीं कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा, ”स्थानीय अपराधी, गैंगस्टर और कट्टरपंथी तत्व इस तरह के हमलों में मदद कर सकते हैं इनपुट है कि पेट्रोल पंप और पेट्रोल टैंकरों को निशाना बनाया जा सकता है साथ ही उन्होंने किरायेदारों व कामगारों के वेरिफकेशन के लिए अभियान चलाने का भी निर्देश दिया