नक्सलियों के कोंटा एरिया कमेटी ने भी एक पर्चा जारी किया है जिसमें तीनों कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए इन कानून के विरोध में लोगों से प्रदर्शन करने कहा गया।
जगदलपुर न्यूज़ कृषि कानून के विरोध में किसानों के भारत बंद को कांग्रेस ने अपना समर्थन दे दिया है हालांकि बस्तर जिले में सोमवार के इस बंद को लेकर कोई व्यापक तैयारी नहीं हुई है। इसके अलावा सोमवार को ही सुकमा जिले के सिलगेर में किसानों के समर्थन और स्थानीय मुद्दों को लेकर एक बड़े प्रदर्शन की तैयारी की गई है। माना जा रहा है कि यहां आसपास के इलाके के सैकड़ों आदिवासी जुटेंगे।सोमवार को नक्सलियों के कोंटा एरिया कमेटी ने भी एक पर्चा जारी किया है जिसमें तीनों कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए इन कानून के विरोध में लोगों से प्रदर्शन करने कहा गया। सोमवार को ही नक्सलियों ने भी बंद का आह्वान किया है ऐसे में माना जा रहा है कि अंदरूनी इलाकों में बसों और टैक्सियों का परिचालन बंद रहेगा। रेलवे ने भी सोमवार को ट्रेनों और मालगाड़ियों के परिचालन पर रोक लगा रखी है।
अगला खबर – डीजल के दामों में लगी आग , चार दिनों में तीसरी बार हुआ महंगा