छतीसगढ़बिलासपुर

रिश्वतखोर एएसआई निलंबित, लापता नाबालिग को खोजने के बदले मांगी 20 हजार की रिश्वत

बिलासपुर न्यूज धमाका – चार माह से गुम नाबालिग बेटी की तलाश के लिए थाने का चक्कर काट– काट कर गुहार लगाने वाली मां से एएसआई ने रिश्वत की मांग की। नाबालिक बेटी को खोजने के लिए तीस हजार रूपये के रिश्वत की मांग पर पीड़िता ने बीस हजार रुपए दे भी दिए। रकम मांगने का वीडियो वायरल होने पर एसपी ने एएसआई को तत्काल निलंबित कर दिया है। मामला कोटा थाने का है।

कोटा थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला की नाबालिग बेटी पिछले चार माह से गायब है। उसने इसकी शिकायत कोटा थाने में की है। जिस पर कोटा में अपराध क्रमांक 11212024 धरा ,137(2) बीएनएस दर्ज कर विवेचना की जा रही है। मामले की विवेचना सहायक उप निरीक्षक हेमंत पाटलेप को दी गई है।। बेटी की तलाश के गुहार के लिए नाबालिग की मां पिछले चार माह से कोटा थाना के चक्कर काट रही है। मिली जानकारी के अनुसार इस बीच नाबालिग के राजस्थान में होने की जानकारी मिली। जिसे रिकवर करने जाने के लिए थाने में पदस्थ एएसआई हेमंत पटेल के द्वारा पीड़िता से तीस हजार रुपए की मांग की गई। पीड़िता ने बेटी को वापस पाने की चाह में बीस हजार रुपए एएसआई को दे भी दिए।

इस पूरी घटना का वीडियो क्रम वायरल हो गया। जिसमें एएसआई के द्वारा राजस्थान जाने पर बहुत खर्चा होने की बात कही जा रही है। पीड़िता द्वारा साथ चलने की बात कहने पर एएसआई उसे साथ नहीं ले जाने और बच्ची की तलाश कर लाने की बात कहता नजर आ रहा है।

कोटा थाना में पदस्थ एएसआइ हेमंत पाटले के इस वीडियो के वायरल होने के बाद एसएसपी रजनेश सिंह ने तत्काल प्रभाव से उसे निलंबित कर दिया है। वीडियो में पाटले को नाबालिग की बरामदगी के लिए उसकी मां से टीम के साथ राजस्थान जाने के लिए रकम मांगते हुए देखा गया। एसएसपी सिंह ने इस कृत्य को पुलिस सेवा नियमों का उल्लंघन मानते हुए पाटले को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है। पुलिस विभाग ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

CG SADHNA PLUS NEWS

Chhattisgarh News Dhamaka Team

स्टेट हेेड छत्तीसगढ साधना प्लस न्यूज ( टाटा प्ले 1138 पर ) , चीफ एडिटर - छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका // प्रदेश उपाध्यक्ष, छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन छत्तीसगढ // जिला उपाध्यक्ष प्रेस क्लब कोंडागांव ; हरिभूमि ब्यूरो चीफ जिला कोंडागांव // 18 सालो से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विश्वसनीय, सृजनात्मक व सकारात्मक पत्रकारिता में विशेष रूचि। कृषि, वन, शिक्षा; जन जागरूकता के क्षेत्र की खबरों को हमेशा प्राथमिकता। जनहित के समाचारों के लिये तत्परता व् समर्पण// जरूरतमंद अनजाने की भी मदद कर देना पहली प्राथमिकता // हमारे YOUTUBE चैनल से भी जुड़ें CG SADHNA PLUS NEW

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!