कवर्धा मामले में कार्रवाई में विलंब करने, दोषियों को बचाने व निर्दाेष लोगों पर कार्रवाई के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने अब मैदानी मोर्चा संभाल लिया है ।
कोंडागांव न्यूज़ धमाका इसी कड़ी में आज कोण्डागांव युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रशांत पात्र के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कवर्धा मे सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने और निर्दाेष लोगों के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बस स्टैंड के समीप सीएम भूपेश बघेल और वन मंत्री मोहम्मद अकबर का पुतला दहन किया । जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों, सिलगेर के आंदोलनकारियों की पीड़ा हो या कवर्धा का तनावपूर्ण माहौल, प्रदेश के मुखिया छत्तीसगढ़ की स्थिति से आंख मूंदे बैठे है ।
मौजूद रहे ये – इस दौरान हेमकुवार पटेल, लक्ष्मी ध्रुव, सोनमणि पोयाम, जितेंद्र सुराना, जैनेंद्र सिंह ठाकुर, नागेश देवांगन, गामा जयसवाल, छोटू सलाम, विकास दुआ, विनयराज, रौनक पटेल, बाबा खान, सुनील यादव, देवेंद्र मौर्य, टिंकू साहू, मनीष साहू, प्रतोष त्रिपाठी, धनसू मानिकपुरी, गौरव पाठक, विश्वजीत चक्रवर्ती, करून नाईक, राहुल गुप्ता व अन्य मौजूद रहे।