पंजाब न्यूज़ धमाका /// विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा मास्टरस्ट्रोक चरणजीत सिंह चन्नी ने चल दिया है। दिल्ली की तर्ज पर अब पंजाब में भी महिलाएं फ्री में बस यात्रा कर सकेंगी। वहीं सीएम ने छात्रों के लिए फ्री पास की घोषणा की है। अभी हाल ही में आम आदमी पार्टी ने घोषणा की थी कि अगर पंजाब में उनकी सरकार बनती है तो फ्री बिजली देंगे।
विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य के सभी छात्रों को मुफ्त बस सेवा देने की घोषणा कर दी गई है। इस दौरान सीएम ने पंजाब रोडवेज और पीआरटीसी के बेड़े में 58 नई बसों का तोहफा भी दिया और अभी 842 बसों को शामिल किया जाना है। सीएम चन्नी ने खुद बस चलाकर नई बसों की शुरुआत की। इस मौके पर उनके साथ राज्य के परिवहन मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वाडिंग भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले केवल महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की सुविधा थी, लेकिन आज से सभी कॉलेजों के छात्रों को यह सुविधा दी जाएगी। ताकि बच्चों को दूरी की वजह से पढ़ाई न छोड़नी पड़े। राज्य के परिवहन मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने माफियाओं को तोड़ा है। अब हमारी आमदनी हर दिन एक करोड़ तक पहुंच गई है। जिसके वजह से हमने नई बसे राज्य के लोगों के लिए खरीदी है।
दूसरी तरफ बीजेपी में कांग्रेस के नेताओं के शामिल होने की भी चर्चाएं हैं। अभी हाल ही में एक हफ्ते के अंदर 3 कांग्रेस विधायक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। जैसे ही पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा के करीब पहुंचे। इस बार बीजेपी और कैप्टन दोनों का चुनाव को लेकर गठबंधन हुआ है। जबकि सर्वे में आम आदमी पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें पंजाब से मिलती दिख रही हैं। बीजेपी और कांग्रेस पीछें हैं।