कोंडागांव न्यूज़ धमाका // कोण्डागाँव जिले की ग्राम पंचायत पाला में महिला अधिकार एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए शिवि डेवलपमेंट सोसायटी कोण्डागाँव के द्वारा जागरुता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की छायाचित्र पर माला अर्पण दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत सम्मान कर संस्था के कार्याे का परिचय देकर महिला के अधिकार, शोषण, और समाधान की विस्तृत जानकारी दिया गया।
महिलायें हर क्षेत्र में बना रही अपनी पहचान – वर्तमान में शासन द्वारा महिलाओं को सुरक्षा एवं सशक्त बनाने के लिए कई योजना व कानून व्यवस्थायें की हैं। जिससे महिलाएँ हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाकर आगे बढ़ रही है। कई हिंसक घटनाओं पर भी चर्चा कर न्याय दिलाने में घर -परिवार एव समाज के योगदान की जानकारी दिया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पाला के प्रतिनिधि जनपद सदस्य राम सलाम, सरपंच फूलसिंग नेताम उपसरपंच मानसिंग, सचिव मुन्ना दीवान, भूतपूर्व सरपंच आसमन ने भी हिंसा के खिलाफ खड़े होने और रिपोर्ट करने के लिए वातावरण तैयार करना का समुदायो का पहला कदम बताया। हिंसा को समाप्त करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि इसे होने ही न दिया जाये। हमारी सकारात्मक सोच ही स्थायी परिवर्तन लाती हैं।
कार्यक्रम का संचालन ईश्वन पटेल ने किया – शिवि डेवलपमेंट सोसायटी कोण्डागाँव की कार्यकर्ता ईश्वन पटेल द्वारा कार्यक्रम का षानदार संचालन किया गया। कार्यक्रम के अंत में शिवि संस्था का आभार व्यक्त किया। आयोजन में वार्ड पंच फागू सक्रिय महिला ललिता मानिकपुरी तुलसी दीवान, महिला युवा व बच्चे बडी संख्या में उपस्थित रहे।