महाराष्ट्र न्यूज़ धमाका /// वर्धा जिले में सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे सड़क हादसे में भारतीय जनता पार्टी के विधायक के बेटे समेत सात मेडिकल छात्रों की मौत हो गई। केंद्र सरकार ने पीएमएनआरएफ से ओर हादसे में जान गंवाने वाले परिवारों को दो-दो लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। वहीं घायलों को मुआवजे के रूप में प्रत्येक को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
पुलिस ने कहा कि छात्र एक कार में सेलसुरा से गुजर रहे थे कि तभी उनकी कार के सामने एक जंगली जानवर आ गया। प्रारंभिक जांच के अनुसार, कार चला रहे व्यक्ति ने जानवर से बचाने के लिए स्टेयरिंग तेजी से घुमा दिया, जिस कारण कार पुलिया के नीचे खाई में गिर गई। वर्धा के एसपी प्रशांत होल्कर ने कहा इस इम्पेक्ट में छात्र मारे गए।
मरने वालों में तिरोरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विजय रहांगदाले का बेटा आविष्कार भी शामिल है। अन्य पीड़ितों की पहचान नीरज चौहान, नितेश सिंह, विवेक नंदन, प्रत्यूष सिंह, शुभम जायसवाल, पवन शक्ति के रूप में हुई है।