
जगदलपुर न्यूज़ धमाका /// लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के बदरेंगा पंचायत में जिलाध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर ने बताया कि रविवार को दंतीराम पोयाम की मौजूदगी में पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई थी जिसमे रविवार को 50 ग्रामीणों ने आप पार्टी की सदस्या ली।। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। जिनसे सदस्यों ने बातचीत की और उनकी परेशानियों के बारे में पूछा।ग्रामीणों ने बिजली से लेकर पेयजल और अन्य समस्याओं के बारे में बताया। जिसके बाद सदस्यों ने सभी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने की बात कही। ग्रामीणों ने पार्टी की विचारधाराओं से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता लिए।