
रानीतराई,पाटन,न्यूज़ धमाका :- छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आए दिन युवक आत्महत्या कर रहे है। एक युवक ने आपने ही घर पर पैरा की रस्सी से झूलकर सुसाइड कर लिया। घटना राजधानी रायपुर से 30 किमी दूर सीएम भूपेश बघेल के विधायकीय क्षेत्र पाटन से कुछ ही दूरी ग्राम रानीतराई में हुई है।
असोगा निवासी 19 वर्षीय युवक जितेंद्र कुमार साहू पिता भानु राम साहू ने छत के ऊपर बने रूम के मेयार में रस्सी बांध कर फांसी का फंदा बना लिया जिसके बाद उसी में झूलकर आत्महत्या कर लिया। घटना की पहली जानकारी होते ही लोगो ने पुलिस को इंतलहा किया। जिसके बाद मौके पर पुलिस के लोग पहुंचे तत्पश्चात थाना रानीतराई पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा होने के बाद डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए पाटन भेजा दिया गया है। अभी तक पुलिस को घटना का कारण अज्ञात है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना शाम के समय की है। घर में कोई नहीं होने के कारण सुना पाकर युवक ने अज्ञात कारणों से आत्महत्या कर ली है। आपको बता दे की युवक के पिता बीमारी के चलते रायपुर के एक हॉस्पिटल में भर्ती है । जबकि घटना से पूर्व युवक की उसके पिता से फोन पर बात हुई थी। पुलिस अब लड़के के मोबाइल को जब्त कर पतासजी में जुट गई है। और आत्महत्या से सबंधित कारणों की पूछताछ उनके घर वालो और दोस्तो से कर रही है।